– राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर आयोजित हुआ कार्यक्रम
चित्रकूट: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी व सीएमएस डॉ राजेन्द्र खरे ने जिला अस्पताल में जन्मी एक दर्जन बेटियों का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया। इस दौरान उनके परिजनों को बेबी किट व मिठाई वितरित कर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य को समझाकर शपथ दिलाई गई।
सीएमओ ने कहा कि लड़कियां भी लड़कों के समान हैं, जिस तरह हम लड़कों के जन्म होने पर उत्सव मनाते हैं उसी तरह लड़कियों के जन्म होने पर भी उत्सव मनाएं। कन्या भ्रूण हत्या, लिंग जांच जैसी कुरीतियों को समाज से हटाना है। सीएमएस ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सभी लोग मनाएं ताकि सभी को संदेश जाए लड़का-लड़की एक सामान हैं। इनके शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य में किसी तरह का भेदभाव न किया जाए। जिला प्रोबेशन अधिकारी रामबाबू विश्वकर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में एक दर्जन लड़कियों की माताओं को सम्मानित किया गया। बेबी किट व उपहार भेंट किये गये। महिला शक्ति टीम से प्रिया माथुर व मीनू सिंह ने कहा कि आज के समय में लड़कियों को भी पढ़ाना चाहिए, ताकि वह आगे बढ़ सकें। आज महिला शक्ति टीम द्वारा सम्मान पत्र एवं कन्या सुमंगला योजना का फॉर्म का वितरण किया गया। इस मौके पर महिला कल्याण अधिकारी प्रिया माथुर, जिला समन्वयक मीनू सिंह व संध्या गुप्ता आदि मौजूद रहे।