चित्रकूट: गुमशुदा बच्चों की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में थाना रैपुरा पुलिस टीम द्वारा शादी सामारोह में गुम हुए छह वर्षीय बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार की रात्रि पीआरवी के माध्यम से थाना रैपुरा में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अतरौली के एक शादी समारोह में संगीता देवी का छह वर्षीय बालक अखिलेश पुत्र राम भजन प्रजापति कार्यक्रम के दौरान कहीं चला गया और ढूंढने पर नही मिल रहा था। जिस पर प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा एवं पुलिस टीम ने गांव में तथा आसपास काफी तलाश किया। पुलिस टीम द्वारा लगातार परिश्रम करते हुए बालक अखिलेश को रविवार की सुबह गंगाराम का पुरवा मजरा बसिला से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चे को पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे तथा उन्होंने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रमेश सिंह यादव, आरक्षी मंगल व दीपक श्रीवास्तव शामिल रहे।