– मिर्जापुर हकीम ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर डीएम ने लिया वैक्सिनेशन कार्य का जायजा
चित्रकूट: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने शनिवार को विकासखंड पहाड़ी की ग्राम पंचायत मिर्जापुर हकीम का औचक निरीक्षण कर वैक्सिनेशन कार्य का जायजा लिया। इस दौरान पंचायत भवन की जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा होने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी राजापुर एवं ग्राम प्रधान से नाराजगी व्यक्त की एवं ग्राम पंचायत अधिकारी मान सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत भवन का कब्जा हटवाकर साफ-सफाई एवं इन्टरलाकिग कराएं।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान से कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए अपने गांव में लोगों को प्रेरित करके अधिक से अधिक वैक्सिनेशन कराएं। उन्होंने उपस्थित आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा पंचायत सहायकों से कहा कि आप वैक्सिनेटर के साथ घर-घर जाकर वैक्सिनेशन कराकर समय से फीडिंग कराएं। कोई भी व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए, यह आप लोग सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी तथा ग्राम प्रधान को निर्देश दिए की टीमों के साथ लेखपाल व सचिव को भी लगाया जाए ताकि अधिक से अधिक क्षेत्रों में वैक्सिनेशन का कार्य पूर्ण हो सके। कहा कि जिन हेल्थ वर्करों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व कर्मचारियों के द्वितीय डोज के नौ माह पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें बूस्टर डोज लगवाएं। साथ ही साथ जिन ग्रामीणों का भी समय पूरा हो गया है, उनको भी लगवाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार झा, नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह एवं संजय सिंह (सरधुवा) सहित लेखपाल, सचिव, ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।