– भरोसा पत्र वितरित कर किया जागरूक
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने शनिवार को थाना रैपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, बंदीग्रह, बैरिक, मैस आदि का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक न्यायालय, फ्लाईशीट, पुरस्कार घोषित रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर व चुनाव रजिस्टर आदि का अवलोकन कर दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी राजापुर एसपी सोनकर, प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा नागेन्द्र कुमार नागर व पीआरओ प्रदीप कुमार पाल सहित सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी राजापुर के नेतृत्व में असिस्टेंट कमांडेंट भीम सिंह आईटीबीपी, प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा व थाना पुलिस बल के साथ कस्बा रैपुरा, रामनगर, बांधी, रामपुर, अगरहुण्डा, भौंरी, देवंधा, करौंदी कलां में क्षेत्र भ्रमण करते हुए फ्लैग मार्च किया गया। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को भरोसा पत्र वितरित करते हुए स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया तथा उनको सुरक्षा का आभास कराया गया।