– स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए किया प्रेरित
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह व कोतवाली कर्वी पुलिस बल, सीआरपीएफ कंपनी कमाण्डर धीरेन्द्र कुमार एवं सीआरपीएफ कम्पनी के साथ शहर के ट्रैफिक चौराहा, एलआईसी चौराहा, पटेल तिराहा, स्टेशन रोड, बस स्टैण्ड, कालीदेवी चौराहा, पुरानी कोतवाली, भगवानदीन चौराहा, पसयौंडा तिराहा, शंकर बाजार, सर्राफा बाजार में भ्रमण करते हुए फ्लैग मार्च किया गया।
इस दौरान आम जनमानस से भयमुक्त होकर एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील की गयी तथा कोविड-19 के दृष्टिगत जारी गाइडलाइन का पालन करने तथा मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। भ्रमण के दौरान पुलिस की पहल भरोसा के सम्बंध में आम जनमानस को जागरूक किया गया एवं भरोसा पत्र वितरित कर निर्भीक होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील की गयी।