ग्रामोदय विवि में होगा मप्र यंग साइंटिस्ट कांग्रेस

Spread the love

– विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर शोध पत्र वाचन और यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड होगा मुख्य आकर्षण

चित्रकूट: आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के तत्वावधान और महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सहयोग से ग्रामोदय विवि कैम्पस में 14 से 17 मार्च 2022 के मध्य 37वां मध्यप्रदेश युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन होगा।  इस आशय की जानकारी मध्यप्रदेश प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के महानिदेशक डॉ अनिल कोठारी ने अपने पत्र के माध्यम से ग्रामोदय विवि को देते हुए इस आयोजन के प्रति ग्रामोदय विवि के कुलपति प्रो भरत मिश्रा की रुचि के लिए धन्यवाद भी दिया है। ज्ञातव्य है कि ग्रामोदय विवि के संस्थापक कुलाधिपति भारतरत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख के जीवन काल मे ग्रामोदय विवि को मध्यप्रदेश यंग साइंटिस्ट कॉग्रेस की मेजबानी करने का मौका मिल चुका है। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर इस आयोजन को ग्रामोदय विवि में सम्पन्न करने के पुनः अवसर प्राप्त हुआ है। ग्रामोदय विवि के जनसंपर्क अधिकारी जय प्रकाश शुक्ल ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन के अनुरूप इस आयोजन में वैज्ञानिक, शोधकर्ता, विज्ञान और तकनीकी संस्थान, विकास कार्यकर्ता ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से अपनी सहभागिता कर सकेंगे। इस दौरान विज्ञान और तकनीकी के विभिन्न आयामों को समर्पित तकनीकी सत्र आयोजित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!