– शिक्षक पात्रता परीक्षा को सुचितापूर्ण कराने को जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद
चित्रकूट : जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में गुरुवार को उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज द्वारा आगामी 23 जनवरी को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 को सकुशल संपन्न कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) की परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को दो सत्र में है। जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा (प्राथमिक स्तर) प्रातः 10 से 12ः30 बजे एवं द्वितीय पाली की परीक्षा (उच्च प्राथमिक स्तर) अपरान्ह 2ः30 से पांच बजे आयोजित होनी है। जिसके लिए जनपद में प्रथम पाली में 12 केन्द्रों पर व द्वितीय पाली में आठ परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होनी है। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, सचल दल प्रभारी एवं प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो पर्यवेक्षक (प्रशासन/शिक्षा विभाग) को परीक्षा केन्द्रवार तैनात किया गया है। उन्होने बताया कि जनपद में दोनों पालियों को मिलाकर 11,533 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं शान्तिपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने व परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र व गोपनीय परीक्षा सामग्री पहुंचाने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिला अधिकारी (न्यायिक) वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधिक्षक शैलेंद्र कुमार राय, उपजिलाधिकारी सदर पूजा यादव, उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।