चित्रकूट: यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलायमान रखने के लिए यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव द्वारा कस्बा भरतकूप से रगौली तक बांदा रोड में ओवरलोड, बिना नम्बर वाहनों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी द्वारा 12 बिना नम्बर प्लेट के ट्रकों का पेण्डिंग ई चालान किया गया तथा एक ओवरलोड ट्रक को सीज किया गया। बिना नम्बर प्लेट वाले वाहनों में नम्बर भी अंकित कराया गया। यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए बताया गया।