चित्रकूट। जिले में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 67 मरीज मिले हैं। हालांकि 14 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने बताया कि आज आरटीपीसीआर जांच 671, एंटीजन जांच 694, टूर्नाट से 0 मिलाकर कुल जांच 1365 हुई। आज आरटीपीसीआर से धनात्मक केसों की संख्या 55, एंटीजन धनात्मक केसों की संख्या 11, टू्नांट से धनात्मक केसों की संख्या 01, कुल धनात्मक केस 180 हैं। डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 14 है।
चित्रकूट पोस्ट जनपदवासियों से अपील करता है कि शासन द्वारा निर्धारित कोविड 19 गाइडलाइन का पालन कर खुद को और अपने परिवार को इस महामारी से बचाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क लगाएं और बार बार साबुन से हाथ धोते रहें। घर से बाहर निकलें तो सेनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें। हाथ मिलाने की बजाय हाथ जोड़कर नमस्ते करें। आपने या परिवार के किसी सदस्य ने अब तक वैक्सीन न लगवाई हो तो वैक्सीन जरूर लगवा लें। परिवार में या आसपास कोई 15 से 18 साल का बालक-बालिका है तो उन्हें भी वैक्सीनेशन कराने को प्रेरित करें।