चित्रकूट पुलिस ने की पहल “भरोसा”

Spread the love

चित्रकूट। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रख आज 20 जनवरी को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा चित्रकूट पुलिस की पहल “भरोसा” का शुभारंभ किया गया । उन्होंने एक पत्रक जारी कर चित्रकूट जनपद के सभी नागरिकों से अपेाल किया है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव मे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। विधानसभा चुनाव में यदि कोई व्यक्ति उनको मतदान करने से डराए, धमकाए या धन, वस्तु, शराब आदि का प्रलोभन दे अथवा मताधिकार के प्रयोग से वंचित रखने का किसी प्रकार का प्रयास/ उपक्रम करता है तो सम्बन्धित थाना के प्रभारी निरीक्षक, सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट व पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सहित चुनाव कंट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर 8810747614 पर सूचित कर सकते हैं। चित्रकूट पुलिस निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है।

पुलिस अधीक्षक ने आज थाना बहिलपुरवा अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों में भ्रमण किया। उन्होंने आमजनमानस को जागरूक करते हुए भरोसा पत्र वितरित किए। भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय, थानाध्यक्ष बहिलपुरवा रजोल नागर, कम्पनी कमाण्डर सीआरपीएफ एवं अन्य अधिकारी- कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!