– उप निदेशक ने किया तालाबों का निरीक्षण
चित्रकूट : उप निदेशक भूमि संरक्षण मण्डल बाँदा ने बुधवार को पहाड़ी विकास खंड के कई गांवों में पहुंचकर खेत तालाब योजना के तहत तालाबों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान लाभार्थियों एवं किसानों से वार्ता कर कृषि गतिविधियों की तकनीकी जानकारी दी।
बाँदा मंडल भूमि संरक्षण विभाग के उप निदेशक नरेंद्र सिंह ने पहाड़ी ब्लॉक के बकटा बुजुर्ग, प्रसिद्धपुर, पहाड़ी बुजुर्ग व जमहिल गाँव के किसान रामबाबू, बलराम चंद्रवंशी, भूरी देवी, राजप्रकाश, चंद्रप्रकाश, शिवबरन, विपतिया, राकेश सिंह, अवध विहारी व घनश्याम आदि के खेत तालाबों का मौका मुआयना किया। जहाँ किसानों के तालाब को सराहा और यहां बोई हुई गेहूं, चना, मसूर, सरसों आदि फसलों का निरीक्षण कर अन्य कृषि गतिविधियों का भी जायजा लिया। उन्होंने किसानों को आय में वृद्धि के लिए तकनीकी जानकारी देते हुए तालाब के बंधियों के चारो ओर पौधरोपण करने, अरहर बोने, जल संरक्षण करने और मत्स्य पालन के लिए प्रेरित किया। साथ ही स्प्रिंकलर योजना व खेत तालाब योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराकर बुंदेलखंड के किसानों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।। इस मौके पर उप कृषि निदेशक बालगोविंद यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी हरिराज सिंह, हिमांशू पाण्डेय व परियोजना प्रभारी संतोष कुमार साहू आदि मौजूद रहे