: दो घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला गया
चित्रकूट। खोह रेलवे क्रासिंग के निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे दर्दनाक हादसा होने से गिट्टी से लदा डम्फर कई गाडियों पर पलट गया। हादसे में पांच लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। फंसे लोगों को बाहर निकालने को जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये हैं।
सोमवार को प्रयागराज से कार से बांदा जा रहे अनूप (23), सूरत सिंह (23), तनु सिंह (24), सौरभ सिंह (25) और राहुल सिंह (23) जैसे ही रेलवे क्रासिंग के ब्रेकर के पास पहुंचे तो गिट्टी लदा डम्फर अचानक पलट गया। ये सभी लोग पारिवारिक कार्य से बांदा जा रहे थे। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल व एसपी धवल जायसवाल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर गिट्टी लदे डम्फर में दबी कार में फंसे युवकों को बाहर निकलवाया। हालांकि डम्फर के ड्राइवर ने आवाज लगाई कि भागो-भागो, तभी कार से कुछ लोग उतर गये। जिला प्रशासन ने कडी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकलवाया। अनूप कुमार के पैर में मामूली चोंट आई है। जिसे जिला अस्पताल में इलाज को भेजा गया है।