चित्रकूट: पुरवा तरौहां में कालिका देवी क्रीड़ा स्थल में चल रहे मां कालिका देवी क्रिकेट चैलेंज कप 2022 के तीसरे मैच में खुटहा स्पोर्टिंग क्लब का मुकाबला ताज स्पोर्टिंग क्लब कर्वी के बीच हुआ। मैच की शुरुवात मुख्य अतिथि संदीप त्रिपाठी और मेराज सिद्दीकी ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त करने के बाद शुरू कराया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए खुटहा ने निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 102 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ताज स्पोर्टिंग क्लब कर्वी की टीम की शुरुवात सधी हुई रही, लेकिन 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी तथा खुटहा की टीम ने पांच रन से मैच जीत लिया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खुटहा के ज्वाला प्रसाद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जिन्होंने शानदार चार विकेट झटके। इस मौके पर गोपाल मिश्रा, अभिषेक त्रिपाठी, मैच प्रभारी गौरव मिश्रा, स्कोरर रमेश मिश्र, अंकुर त्रिवेदी, हिमांशु त्रिवेदी, मीडिया प्रभारी पवन मिश्रा, उपाध्यक्ष शरीफ हसन, राकेश दहिया अजय यादव, ललित त्रिपाठी, पुनीत बाजपेयी, अजय सिंह ठाकुर, फूलचंद्र निषाद, कल्लू वर्मा सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।