तीन पर गैंगेस्टर और तीन लोगों पर गुंडा एक्ट लगा

तीन पर गैंगेस्टर और तीन लोगों पर गुंडा एक्ट लगा
Spread the love

चित्रकूट: आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में जिला पुलिस ने तीन अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर, तीन अभियुक्तों के विरूद्ध यू0पी0 गुंडा एक्ट एवं सात अभियुक्तों के विरूद्ध मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है। प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर अवधेश कुमार मिश्रा द्वारा अभियुक्त कल्लू रैदास पुत्र लोटन निवासी मिश्रनपुरवा, रादेश रैदास पुत्र कक्कू रैदास निवासी चर थाना रैपुरा व रजुआ केवट पुत्र भोला  निवासी बरगदी पुरवा थाना राजापुर के विरूद्ध 2/3 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी । प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त राहुल पुत्र राजेन्द्र उर्फ लाली निलासी सीआईसी रोड कर्वी के विरूद्ध यू0पी0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी ।
प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ आनन्द कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त अरूण कुमार उर्फ चीफुर पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी खपटिहा व रज्जन मिश्रा उर्फ महेन्द्र मिश्रा पुत्र रमेश चन्द्र निवासी शिवपुर थाना मऊ के विरूद्ध यू0पी0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी । इसके अलावा सात लोगों के विरुद्ध मिनी गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई।

error: Content is protected !!