: 34 क्वार्टर देशी शराब, शराब बनाने के उपकरण व 80 किलो लहन बरामद हुआ
चित्रकूट: अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जिला पुलिस ने 06 अभियुक्तों के कब्जे से 231 लीटर कच्ची शराब व 34 क्वार्टर देशी शराब, शराब बनाने के उपकरण व 80 किलो लहन बरामद किया है। चौकी प्रभारी शिवरामपुर राकेश मौर्य तथा उनके हमराही आरक्षी उमेश कुमार द्वारा अभियुक्त भुरवा पुत्र पुसुआ निवासी मछरिया थाना कोतवाली कर्वी को 34 अदद क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त माखन लाल पुत्र शिवकुमार केवट, विजय कुमार पुत्र श्रीपाल निवासीगण तरी सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी को 20-20 लीटर कच्ची अवैध शराब महुआ निर्मित के साथ गिरफ्तार किया गया। उ0नि0 इन्द्रजीत गौतम थाना राजापुर तथा उनके हमराही आरक्षी अखिलेश व आरक्षी जितेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त पंकज त्रिपाठी पुत्र दिनेश चन्द्र त्रिपाठी निवासी तीरमऊ थाना राजापुर को 45 लीटर कच्ची शराब महुआ निर्मित के साथ गिरफ्तार किया गया। उ0नि0 बालकिशुन सिंह थाना मऊ तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त रामसहावन पुत्र शिवमोहन निवासी सेसासुभकरा थाना मऊ को 51 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उ0नि0 इन्द्रजीत गौतम थाना राजापुर तथा उनके हमराही आरक्षी जगदीश प्रसाद व रोहित कुशवाहा द्वारा अभियुक्त रामसूरत पुत्र नत्थू निवासी रगौली थाना राजापुर को 95 लीटर कच्ची अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण एवं 80 किलोग्राम लहन के साथ गिरफ्तार किया गया । सभी अभियुक्तों के विरूद्ध विभिन्न थानों में आबकारी अधिनियम अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए।