चित्रकूट : आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने छह आरोपियों को 197 लीटर कच्ची शराब, 38 क्वार्टर देशी शराब, 50 किलो लहन व शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया।
जिसमें उपनिरीक्षक कोतवाली कर्वी हरिश्चन्द्र मिश्रा तथा उनके हमराही आरक्षी वीरेन्द्र यादव द्वारा आरोपी चन्द्रशेखर पुत्र नन्हा कहार निवासी बहिरा बाबा का पुरवा अतर्रा जनपद बांदा को 30 लीटर कच्ची शराब के साथ, उपनिरीक्षक कोतवाली कर्वी चन्द्रमणि पाण्डेय तथा उनके हमराही आरक्षी अमर शुक्ला द्वारा आरोपी छोटा केवट पुत्र मुगीलाल उर्फ दयाशंकर केवट निवासी गोकुलपुरी थाना कर्वी को 55 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ, उपनिरीक्षक थाना पहाड़ी जनार्दन प्रताप सिंह तथा उनके हमराही आरक्षी जब्बार अहमद द्वारा आरोपी राजेश पुत्र बच्चीलाल निवासी अहरापुरवा भानपुर थाना पहाड़ी को 20 क्वार्टर देशी शराब के साथ, उपनिरीक्षक थाना पहाड़ी दिनेश कुमार पाण्डेय तथा उनके हमराही आरक्षी जलील अहमद द्वारा आरोपी अमृतलाल पुत्र शिवप्रताप निवासी बसन्तपुर थाना पहाड़ी को 18 क्वार्टर देशी शराब के साथ, उपनिरीक्षक थाना मऊ बालकिशुन तथा उनकी टीम आरक्षी होलिकेन्द्र व रविन्द्र कुमार द्वारा आरोपी गोलू लोहकर पुत्र गोदान्ती नेता निवासी लोहकट थाना व जनपद कौशाम्बी को 52 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तथा उपनिरीक्षक थाना मानिकपुर बल्देव सिंह तथा उनकी टीम आरक्षी दीपचन्द्र व संजय यादव द्वारा आरोपी शिवकुमार कोल पुत्र सुकरू कोल निवासी कोट कंदैला थाना मानिकपुर को 60 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण एवं 50 किलोग्राम लहन के साथ गिरफ्तार किया गया तथा बरामद लहन को मौके पर नष्ट किया गया। इस सम्बंध में इन सभी आरोपियों के विरुद्ध सम्बंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए।